Friday, September 4, 2009

क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू-Fazilka T20 Cricket

फाजिल्का-क्रिकेट के नए फटाफट संस्करण टी-20 क्रिकेट के जुनून से भारत-पाक सीमा पर बसा फाजिल्का भी वीरवार को पूरी तरह सरोबार हो गया। इंडियन टी-20 क्रिकेट फेडरेशन द्वारा पंजाब टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से तीन से 15 सितंबर तक फाजिल्का में होने वाली बाल गंगाधर तिलक नेशनल टवेंटी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ फिरोजपुर के सांसद शेर सिंह घुबाया ने स्पो‌र्ट्स फ्लैग फहराकर किया। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देश के कई राज्यों की 32 टीमों के लगभग खिलाड़ी व उनकी टीमों के प्रबंधक फाजिल्का पहुंच चुके है। पहले दिन के उद्घाटन मैच मुंबई व चंडीगढ़ की टीम के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले घुबाया ने टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका परिचय प्राप्त किया। सेठ करण गिलहोत्रा, कांग्रेस नेता दविंदर सचदेवा व डीएसपी कर्मजीज सिंह ने टास करवाकर पहला मैच शुरू करवाया। इससे पहले सांसद घुबाया ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी फाजिल्का को दिए जाने पर इंडियन टवेंटी-20 क्रिकेट फेडरेशन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि खेलें ही है जो देश को एक सूत्र में पिरो युवाओं को नशे से दूर रख सकती है। उन्होंने आयोजन में अपनी तरफ से एक लाख रुपया सहायता देने की घोषणा की। उद्घाटन समारोह में मंच संचालन बंटी शर्मा ने किया। इस अवसर पर चैंपियनशिप के प्रायोजकों में थंडरबोल्ट, जगत मोर्चा फाउंडेशन, निवेश कंपनी प‌र्ल्स, अमृत वनस्पति आदि शामिल है। सभी टीमों के ठहरने व खाने पीने का प्रबंध सरकारी एमआर कालेज, अगवाल धर्मशाला व शहर के विभिन्न होटलों में किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन छह मैच हुआ करेगे। इसके लिए सरकारी एमआर कालेज, बीएसएफ ग्राउंड व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान चुने गए है। कमेंट्री की कमान बिहार से आए अवनीश नंदन संभाल रहे है। स्पोट्स फ्लैग लहराने के मौके पर सांसद घुबाया के साथ पंजाब टवेंटी-20 क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पंकज धमीजा, सेठ करण गिलहोत्रा, मार्केट कमेटी चेयरमैन अशोक जैरथ, नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सेठी, प्रो. त्रिभुवन राम, परमजीत सिंह वैरड़, जगजीत सिंह बराड़ अविनाश वडेरा, पीयूष राणा व अन्य सदस्य मौजूद थे। इसके अलावा फाजिल्का टी-20 एसोसिएशन के रजनीश कामरा, प्रो. त्रिभुवन राम, ब्लाक समिति चेयरमैन एडवोकेट रंजीज सिंह धालीवाल, जगत मोर्चा फाउंडेशन के एमडी सिकंदर सिंह, हरीश कुमार, सीमा शहंशाह, नरेश गोगी, रवि खुराना, गुरप्रीत सिंह संधू, एडवाकेट संजीव मार्शल, संजीव नागपाल, जसविंदर सिंह चावला, ट्रक यूनियन अध्यक्ष संदीप कालड़ा, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिहाग, अशोक वाट्स, नगर थाना प्रभारी बलजीत सिंह सहित हजारों लोग मौजूद थे।

No comments: