Thursday, July 29, 2010

सीआईडी ने मांगी पानी के सैंपल की रिपोर्ट

फिरोजपुर-अशुद्ध पानी को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है। इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले दो माह में सीमावर्ती गांव से भरे गए साधारण व हैवी मैटल पानी के सैंपल की रिपोर्ट राज्य के खुफिया विभाग (सीआईडी) द्वारा मांगी गई है। इस बात की पुष्टि जिला सहायक यूनिट अधिकारी राजेंद्र गगनेजा ने की है। जानकारों से पता चला है कि सीआईडी द्वारा यह रिपोर्ट पंजाब सरकार के कहने पर मांगी गई है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जून माह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों और सीमावर्ती गांव से कुल 74 सैंपल भरे गए थे। भरे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट विभाग को मिल चुकी है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 74 में से 31 सैंपल फेल पाए गए हैं। जुलाई माह में विभाग द्वारा कुल 80 सैंपल भरे गए जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

दूसरी ओर विभाग द्वारा हैवी मैटल के कुल 18 सैंपल भरे गए थे जिनमें से 11 की रिपोर्ट चंडीगढ़ स्थित पंजाब स्टेट बैक्टीरियोलाजिकल लैब द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को करीब एक सप्ताह पहले भेज दी गई है।

No comments: