Monday, August 2, 2010

एसोसिएशन ने शुरू की ग्रीन एंबूलेंस सेवा

ग्रेजूएट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को ग्रीन एंबूलेंस सेवा शुरू कर दी है। ग्रीन एंबूलेंस चौक घंटा घर से एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट उमेश कुक्कड़ और सीनियर एडवोकेट जयपाल सिंह संधू ने हरी झंडी देकर रवाना किया। ग्रेजूएट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दूसरा वातावरण मेला आनंद उत्सव के तहत डायल- ए- ट्री का आयोजन 15 अगस्त तक चलेगा। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव इंजीनियर नवदीप असीजा, कैप्टन महिन्द्रजीत ङ्क्षसह बेदी, जमींदारा फार्माश्ल्यूशन के संचालक विक्रम आहूजा, जंगशेर बहादुर, राजेश अंगी, वन विभाग के रेंज अफसर जसबीर सिंह के अलावा डा. रजनीश कामरा आदि मौजूद थे।

९८ लोगों ने घुमाया फोन: प्रोजेक्ट के तहत रविवार को पहले दिन 98 लोगों को फोन घुमाया गया और पेड़ लगाने वाले ट्रेंड वर्कर ग्रीन एंबूलेंस लेकर उनके घर पहुंच गए। ट्रेंड वर्करों के साथ पौधे, मिट्टी और खाद थी, जिन्होंने फोन आने के बाद घर- घर पहुंच कर पौधे लगाए।

जमींदार फार्माशल्यूशन के संचालक विक्रम आहूजा ने बताया कि डायल- ए -रिक्शा की तर्ज पर डायल- ए- ट्री की निशुल्क सेवा शुरू की गई है। इसके लिए हैल्प लाइन के नंबर पर रोजाना सुबह नौ से शाम पांच बजे तक फोन नंबर 99151-84000 पर फोन करके पौधा मंगवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पौधा लगवाने वाले से पौधे की संभाल का शपथ पत्र लिया जा रहा है।

No comments: