Saturday, August 7, 2010

जस्ट ‘डायल-ए-ट्री'

पौधे लगाने की हसरत हो और लगे कि पौधा कैसे लगायें तो चिंता ना करें 'डायल-ए-ट्री' हेल्पलाइन है ना...

पंजाब के फाजिल्का शहर में हरियाली के लिए एक अनूठी पहल की गई है। पेड़ों की संख्या में होती लगातार कमी के चलते शहर में फैली हरियाली की चादर के सिकुड़ने को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एक नई पहल करते हुए 'डायल-ए-ट्री' हेल्पलाइन की शुरुआत की है।  इसके तहत एक अगस्त से एक फोन आने पर पौधे की आपूर्ति और निशुल्क पौधारोपण किया जाएगा।

'डायल-ए-ट्री' परियोजना की संयोजक चंद्रिका आहूजा ने बताया कि हमने लोगों के घर जाकर पौध रोपण करने के लिए तीन साइकिल रिक्शों को 'ग्रीन एंबुलेंसेज' में तब्दील कर दिया है। उन्होंने बताया कि इनमें से प्रत्येक एंबुलेंस में पौधे लगाने में प्रशिक्षित दो लोग होंगे और उनके साथ तरह-तरह के पौधे व उनके रोपण के लिए आवश्यक हर प्रकार की सामग्री होगी। फजिल्का निवासियों को केवल 9915184000 नंबर पर फोन करना होगा और अपने लिए पौधों की बुकिंग करना होगी। 'ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फजिल्का' (जीडब्ल्यूएएफ) ने एक कृषि संसाधन केंद्र 'जमींदार फार्मासोल्यूशंस' और पंजाब सरकार के साथ मिलकर यह शुरुआत की है। जीडब्ल्यूएएफ एक अगस्त को 'आनंद उत्सव' के रूप में मनाता है। पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से इस वार्षिक उत्सव की शुरुआत की गई है।

आहूजा ने कहा कि ये सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षित स्वयंसेवक पौधे लगाएंगे और घर या जमीन के मालिक से उनकी देखभाल और सुरक्षा करने के लिए कहेंगे, बाद में उन्हें 'ग्रीन सिटीजन' पुरस्कार से नवाजा जाएगा। स्कूलों व अन्य संस्थानों में बड़ी संख्या में पौध रोपण के लिए जीडब्ल्यूएएफ ग्रीन एंबुलेंस के जरिए पौधों की निशुल्क आपूर्ति करेगा। भारत के स्वतंत्रता दिवस मतलब 15 अगस्त तक यह सेवा जारी रहेगी।

No comments: