Monday, January 10, 2011

एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

जागरण संवाददाता, फाजिल्का

शहर की बेटी और अमेरिका निवासी गीतू पुरी की ओर से ग्रेजुएट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंद लोगों व बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर दोपहर तीन बजे एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के सचिव नवदीप असीजा ने बताया कि गीतू पुरी की ओर से करीब 200 लोगों को उक्त सामान उनकी दादी सुशीला देवी बाघला की याद में दिए गए। इनमें चौकीदारों, इको कैब चालकों, स्कूली बच्चों, कूड़ा उठाने वाले बच्चों को गर्म शर्ट, वुलन टोपी, दस्ताने, मफलर व स्कूली बैग दिए गए। असीजा के अनुसार इको कैब के तहत आने वाले लोगों को कम दाम पर दवा एसोसिएशन का सहयोग करने वाले डाक्टर दे रहे हैं। इस मौके पर इको कैब को सहयोग देने वाले आखों के माहिर डा. बिनय बड़ियाल, डा. सुमित आर्य, डा. भागेश्वर स्वामी और डा. विवेक करीर के अलावा हैप्पी डिलाईट के संचालक हरिंदर सिंह हैप्पी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के पि्रंसिपल प्रीतम कौर, अध्यक्ष एडवोकेट उमेश कुक्कड़, सेठ सुरेंद्र आहूजा, विक्रम आहूजा, परमजीत सिंह, डा. रजनीश कामरा, डा. नवदीप जसूजा, संदीप अबरोल, लक्ष्मण दोस्त, एडवोकेट संजीव बांसल व अन्य मौजूद थे।

No comments: