Monday, May 30, 2011

तकनीकि व करियर की नई उड़ान

शिक्षा सूत्र, फाजिल्का

ग्रेजुएट्स वेलफेयर फाजिल्का की ओर से फाजिल्का नालेज विटी कंपेन के तहत रविवार को एजुकेशन फेयर राम पैलेस में हुआ। इस फेयर में परिवहन एवं तकनीकी शिक्षामंत्री सुरजीत ज्याणी विशेष मेहमान थे।

इस फेयर में विभिन्न विषयों पर आयोजित सेमिनार में शिक्षा और करियर की जानकारी दी गई। इस मौके पर गवफ के सचिव नवदीप असीजा और फाजिल्का नालेज सिटी कंपेन के चेयरमैन डा. रजनीश कामरा ने बताया कि इंजीनियरिंग परीक्षा की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए पंजाब टेक्निकल विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए डम्मी आन लाइन काउंसलिंग सुविधा दी है। फेयर में चंडीगढ़ के जीओ ग्लोबल कंसल्टेंट द्वारा विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थियों के दाखिला व वीजा प्रकिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एजुकेशन फेयर में सिक्किम मनीपाल गीता साफ्टे कंप्यूटर्स, रयात बाहरा ग्रुप, आदेश ग्रुप, यूनिवर्सल ग्रुप, सुरेना शिक्षा ग्रुप श्री गंगानगर, रेडिएंट तकनीकी कोज कम बिग्रेड कालेज आदि ने विशेष रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जलालाबाद, मलोट व अबोहर के मुख्य बस अड्डों से नि:शुल्क बस सेवा चलाई गई। इसके अलावा श्रीगंगानगर के सुरेन्द्र डेंटल कालेज द्वारा विद्यार्थियों के दांतों का चेकअप किया गया।

फेयर में आईटीआई रूड़की के रिटायर्ड प्रो. व ऊर्जा पुरुष डा. भूपेन्द्र सिंह ने काउंसलिंग डेस्क लगाकर बच्चों व अभिभावकों को उच्च शिक्षा से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी। इसके अलावा फेयर में सुरेंद्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन की ओर से नि:शुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन मोबाइल वैन लाकर किया गया, जिसमें डा. अर्पित शर्मा ने सेवाएं दीं। इस कार्यक्रम में डा. रजनीश कामरा, इंजीनियर नवदीप असीजा, लक्ष्मण दोस्त आदि ने पूर्ण सहयोग किया।

No comments: