Thursday, July 14, 2011

अमेरिकी खोजकर्ता 16 को आएंगे फाजिल्का

संवाद सूत्र, फाजिल्का

एशियाई देशों में सूचना तकनीक के साथ-साथ परंपरागत यातायात के साधनों का विकास संबंधित मैसाचूसेटस इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका(एमआईटी) में डाक्ट्रेट की उपाधी के लिए रिसर्च कर रहे एल्बर्ट चिंग फाजिल्का आएंगे। वह सिंगापुर से पहले चंडीगढ़ पहुचेगे और 16 जुलाई को फाजिल्का पहुचकर रिसर्च करेगे।

उल्लेखनीय है कि ग्रेजूएट्स वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का की ओर से शुरू की गई डायल-ए-रिक्शा यानी ईको कैब और नगर कौंसिल के सहयोग से घटाघर बाजार को बनाया गया कार फ्री जोन ने देश-विदेश में ख्याति हासिल की है। सचिव नवदीप असीजा ने बताया क एल्बर्ट चिंग अपनी रिसर्च में अध्ययन कर रहे हैं कि एशियाई देशों में किस तरह परपरागत यातायात के साधन जैसे कि रिक्शा को सूचना तकनीक के साथ जोड़ कर मौजूदा समय की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।

एल्बर्ट चिंग फाजिल्का नगर कौंसिल अध्यक्ष अनिल सेठी से बैठक भी करेंगे। इसके बाद वह इन गतिविधियों की रिपोर्ट एमआईटी में जमा करवाएंगे।

No comments: