Monday, August 22, 2011

राजीव का वादा बिना सिग्नल- Fazilka T.V. Tower issue raised by Capt. M.S. Bedi

फाजिल्का में बना एशिया के दूसरे नंबर का टीवी टावर आज भी दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों का अधूरा टावर है। यहां रिले केंद्र के अलावा अन्य कार्य नाममात्र ही रह गए हैं। इससे पाक का दुष्प्रचार पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन बरसों बाद भी क्षेत्र में टीवी स्टेशन न तो साफ चल रहा है और न ही क्षेत्र से संबंधित कोई प्रोग्राम दिया जा रहा है। 
304.8 मीटर है ऊंचाई 
कांग्रेस नेता कैप्टन एम एस बेदी ने बताया कि राजीव गांधी ने 1986 में इस प्रोजेक्ट पर अपनी सहमति की मोहर लगाई थी। जिसके बाद फाजिल्का में 304.8 मीटर की ऊंचाई वाला टीवी टावर स्थापित किया गया। यह 1000 स्कवेयर किलोमीटर का क्षेत्र कवर कर रहा है। फाजिल्का का टावर बठिंडा स्टेशन से सिग्नल कैच करता है और अबोहर, अमृतसर जिला व राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला कवर करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमतीनों को पूरा करवाया जाए। कैप्टन बेदी ने दावा किया है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने पर इस प्रोजेक्ट की सभी कमियां दूर की जाएंगी। गौर हो कि विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रधान लीलाधर शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजीव गांधी से मिलकर इस प्रोजेक्ट की मांग की थी। 
पाक का रुका दुष्प्रचार 
पाकिस्तान का दुष्प्रचार विभाजन के बाद लगातार जारी था, लेकिन 1965 के युद्ध के बाद बहावलपुर, फैसलाबाद, लादरपुर, मुल्तान, इस्लामाबाद, सियालकोट और मियांवाली में रेडियो व टेलीविजन सेंटर बनाकर पाक ने संचार के माध्यम के जरिए भारत के खिलाफ दुष्प्रचार तेज कर दिया। जिसका कुप्रभाव सरहदी इलाकों पर पड़ा। भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और 1965 में फाजिल्का में टीवी टावर स्थापित करने की योजना शुरू कर दी। मगर इसे कामयाबी देने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ा। सरहद पर बसा होने के कारण इसे संचार के माध्यम से जोडऩा काफी कठिन था, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2007 यह कार्य पूरा कर लिया गया और फाजिल्का में टीवी रिले एंड ट्रांसमीटर टावर की स्थापना की गई।

No comments: